एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री गुरदीप सिंह द्वारा टिहरी बांध परियोजना का निरीक्षण
एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री गुरदीप सिंह दि० 30-12-2017 को टिहरी बांध परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचेA टीएचडीसीआईएल के अतिथि गृह पहुंचने पर अधिशासी निदेशक (टी०सी०) श्री एस०आर० मिश्रा द्वारा उनका स्वागत किया गयाA तत्पश्चात अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एनटीपीसी द्वारा टिहरी बांध परियोजना का दि० 30-12-2017 एवं 31-12-2017 को टिहरी बांध परियोजना के विभिन्न कार्य स्थलों का निरीक्षण किया गयाA निरीक्षण के दौरान अधिशासी निदेशक (टी०सी०) श्री एस०आर० मिश्रा, महाप्रबंधक (स्टेज प्रथम) श्री मुहर मणि, महाप्रबंधक पी०एस०पी० श्री के०पी० सिंह द्वारा बांध परियोजना निर्माण, विद्युत उत्पादन एवं पी०एस०पी० के कार्यों की प्रगति एवं पुनर्वास संबंधी जानकारी से उन्हें विस्तृत रूप से अवगत करायाA अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एनटीपीसी श्री गुरदीप सिंह द्वारा बांध निर्माण कार्यों की एवं विद्युत उत्पादन की सराहना की गईA इस अवसर पर एनटीपीसी के रीजनल अधिशासी निदेशक (हाइड्रो) श्री के०के० सिंह भी साथ थेA