टीएचडीसीआईएल-केएसटीपीपी खुर्जा में प्रथम चरण 38 लोगों को दी गई कोविड-19 की बूस्टर डोज
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के खुर्जा उच्च ताप विद्युत परियोजना कार्यालय परिसर में दिनांक 27.04.2022 को कोविड टीकाकरण शिविर लगाकर कुल 38 अधिकारियों एवं उनके आश्रितों को कोविड-19 की बूस्टर डोज दी गई। शिविर की शुरुआत परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक श्री कुमार शरद एवं श्रीमती बिनीता शरद को बूस्टर डोज देने के साथ हुई। इस शिविर का आयोजन कैलाश अस्पताल, खुर्जा के समन्वय से किया गया था। शिविर के दौरान मुख्य महाप्रबंधक श्री कुमार शरद, अपर महाप्रबंधक श्री प्रभात रंजन, उप महाप्रबंधक श्री विनोद कुमार मित्तल, वरिष्ठ प्रबंधक श्री अमरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके पहले कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान खुर्जा परियोजना प्रशासन ने परियोजना में निहित अधिकारियों, कर्मचारियों, आश्रितों, श्रमिकों, संविदा कर्मचारियों सहित लगभग 800 लोगों का टीकाकरण करवा कर सबकी सुरक्षा सुनिश्चित की थी।