टीएचडीसीइलि पीपलकोटी में मनाया गया 52 वा राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस
वीपीएचईपी परियोजना पीपलकोटी में 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ विशेष कार्यकारी अधिकारी श्री आर.एन. सिंह द्वारा समस्त परियोजना कर्मियों को कार्यस्थल में सुरक्षा के प्रति सजगता की शपथ दिलवाई तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आह्वान किया कि बिना सुरक्षा मानकों को अपनाए हुए कार्य करना दुर्घटना को आमंत्रण देना जैसा है क्योंकि छोटी-छोटी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है उन्होंने परियोजना के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों एवं परियोजना के कार्यों में लगी सभी कम्पनियों से अनुरोध किया कि सुरक्षा के सभी मांनको का उचित अनुपालन के अनुसार ही कार्य को संपादित किया जाएI इस अवसर पर महाप्रबंधक सिविल श्री अनिरुद्ध बिश्नोई ने भी सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्य स्थलों पर बहुत ही सतर्कता के साथ से कार्य किया जाना चाहिये , लापरवाही से कार्य करने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं, समय-समय पर सेफ्टी उपकरणों की जांच कर हर समय तैयार रखना चाहिए, ताकि जरूरत पड़ने पर उनके उपियोग करने में असुविधा न हो, कार्यक्रम को परियोजना के सुरक्षा सलाहकार (राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद उत्तराखंड चेप्टर) के सदस्य श्री एस.के. भटनागर द्वारा अपने संबोधन में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से दैनिक एवं निजी कार्यों में सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करने की अपील की, ताकि किसी भी संभावित घटना एवं दुर्घटना से बचाव किया जा सकेI इस अवसर पर महाप्रबंधक (विद्युत एवं संचार) श्री बी.पी. रयाल, अपर महाप्रबंधक ( यांत्रिक) श्री जे .एस. बिष्ट, अपर महाप्रबंधक ( बांध),अपर महाप्रबंधक ( नियोजन ) एस. के. त्यागी,पी.एस. रावत,अपर महाप्रबंधक (बांध ) पी.एस. रावत, (मा. संसा. एवं प्रशा.) एस.बी. प्रसाद, प्रबंधक (सुरक्षा) एस. पी. सिंह, उप प्रबंधक (सुरक्षा) पी. एन. ममगाई, परियोजना के अन्य सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे, साथ ही आज से एक हफ्ते के लिए सुरक्षा सप्ताह का भी शुरूवात भी हुई, जिसमें समस्त कर्मियों हेतु सुरक्षा सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये ।