टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वाँ स्वतंत्रता दिवस

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी में 76वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह सी०आई०एस०एफ० परेड ग्राउंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l अधिशासी निदेशक (टी०सी०) श्री यू०के० सक्सेना ने स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ ध्वजा रोहण कर किया साथ ही सी०आई०एस०एफ के जवानों एवं स्कूली छात्रों के द्वारा दी जाने वाली परेड का निरीक्षण किया एवं मार्च पास्ट की सलामी ली l तत्पश्चात टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री आर०के० विश्नोई द्वारा टीएचडीसी आईएल के मुख्यालय ऋषिकेश से सभी कार्मिको को सीधे प्रसारण के माध्यम से सम्बोधित किया गया l जिसे सभी उपस्थित कार्मिको एवं जनसमुदाय द्वारा ध्यानपूर्वक सुना गया l इस समारोह के मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (टी०सी०) श्री यू०के० सक्सेना ने उपस्थित सभी कार्मिको एवं जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज सम्पूर्ण राष्ट्र आजादी के अमृत महोत्सव के साथ 76वाँ स्वतंत्रता दिवस मना रहा है आज इस समारोह के माध्यम से हम उन वीर महान सपूतों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए सच्ची श्रद्धाजलि देते है नमन करते है जिन्होंने अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों के खिलाफ लडाई लड़कर हमारे देश को आजाद कराने में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया जिसके कारण आज हम खुली हवा में साँस ले रहे है उनकी शहादत और कुर्बानी को हम कभी भूल नहीं सकते l आजादी के बाद हम समस्त भारतवासियों ने अपने संविधान के गठन के पश्चात् अपने नियमों कानूनो का पालन करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन निर्वाहन करते हुए देश के विकास में भागीदार बने आज हमारा देश हर दिशा हर क्षेत्र में अग्रणीय देशों में अपना स्थान रखता है हम सभी को एक जिम्मेदार नागरिक व संस्था के रूप में अपने देश के विकास में योगदान देना है हमें विद्युत उत्पादन के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत मानवीय मूल्यों के संवर्धन के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति भी जागरूक रहना है जिससे की हमारा कारपोरेशन सफलता की नई ऊँचाईयों को स्पर्श कर राष्ट्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान निरंतर देता रहे उन्होंने कहा कि आज हमारा कारपोरेशन हाइड्रो पावर थर्मल के साथ-साथ सोलर, विंड, (न्यू एण्ड रिन्यूवल एनर्जी) में भी अपनी भागीदारी अदा कर रहा है जिससे की प्रदूषण मुक्त विद्युत उत्पादन किया जा सके इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी जिसे कि उपस्थित जनसमुदाय द्वारा भरपूर आनन्द उठाया गया साथ ही सी०आई०एस०एफ० के जवानों द्वारा आपातकाल एवं युद्ध के दौरान किस तरीके से किसी समस्या एवं दुश्मनी का मुकाबला किया जा सके विभिन्न पोजीशनो का प्रदर्शन किया जिसे उपस्थित जन समुदाय द्वारा सराहा गया l सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने पर जिन विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया l तथा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिन विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गई उन्हें अधिशासी निदेशक (टिहरी काम्प्लेक्स ) श्री यू०के० सक्सेना एवं अधिशासी निदेशक (पी०एस०पी०) श्री एल०पी० जोशी एवं श्रीमती रेनू सक्सेना द्वारा ट्राफी प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया l इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (पी०एस०पी०) श्री एल०पी० जोशी, श्रीमती रेनू सक्सेना, महाप्रबंधक (नियोजन/बी०आर०एम०) श्री अभिषेक गौड़, महाप्रबंधक (यांत्रिक) श्री एम०के०सिंह,महाप्रबंधक(ओ०एण्ड एम) श्री आर०आर० सेमवाल, महाप्रबंधक (नई परियोजनाए) श्री सी०पी० सिंह, महाप्रबंधक (स्टेज प्रथम) श्री अजय वर्मा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) श्री डॉ ए०एन० त्रिपाठी, उप कमांडेंट (सी०आई०एस०एफ०), श्री प्रदीप कुमार मिश्रा, वरिष्ट प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) श्री दिलीप द्विवेदी, प्रबंधक श्री शशांक लाल, श्री इंदरराम नेगी, श्री मनवीर सिंह नेगी, श्री मनोज राय, श्री जे०पी० बिजल्वाण, श्री भवानी शंकर उनियाल, श्री अरविन्द चौहान, श्री चंद्रवीर सिंह नेगी सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थे l कार्यक्रम का संचालन मनवीर सिंह नेगी (प्रबंधक) जन सम्पर्क द्वारा किया गया l

Updated on : 23/08/2022