मेरी मिट्टी, मेरा देश अभियान के तहत संजीविनी क्लब परिसर में किया गया पौधरोपण

“मेरी मिट्टी, मेरा देश” अभियान के तहत THDC India Limited के विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के सामाजिक एवं पर्यावरण विभाग द्वारा संजीविनी क्लब परिसर में “अमृत वाटिका” का विकास किया गया। इस मौके पर विशेष कार्याधिकारी (परियोजना) श्री आर. एन. सिंह, महाप्रबंधक (सिविल एवं एच.एम) श्री अजय वर्मा समेत परियोजना के सभी विभागाध्यक्ष ने मिलकर वाटिका में पौधरोपण किया। वाटिका मे स्वदेशी प्रजातियों के 75 पौधे लगाय गए - जिसमें जामुन, हरड़, बहेड़ा, बांस, तेजपात, जकरंदा और अमलतास के पौधे सामिल थे।

Updated on : 04/09/2023