रक्तदान करने की शपथ ली

विश्व रक्तदान दिवस 14 जून 2022 के अवसर पर टीएचडीसी इंडिया लि., विष्णुगाडपीपलकोटी हाइड्रो इलेक्ट्रीक प्रोजेक्ट पीपलकोटी में रक्तदान की महत्ता पर एक जागरुकताकार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में महाप्रबंधक (विद्युत एवं संचार) श्रीवी.पी. रयाल,अपरमहाप्रबंधक (सी एण्ड एमएम) श्रीएच. के. त्यागी, उपमहाप्रबंधक (मानव संशाधन एवंप्रशासन) श्रीशशी भूषण प्रसाद एवं डॉ. नवनीत कुमार त्रिपाठी द्वारा रक्तदान की आवश्यकता परअपने बिचार समस्त कर्मचारियों के मध्य रखें, तथा महाप्रबंधक (विधुत एवं संचार)श्रीवी.पी.रयाल, द्वारा समस्त स्टाफ को रक्तदान करने की शपथ दिलाई, बड़ी संख्या में सभीस्टाफ कार्यक्रम में मौजूद थे।

Updated on : 21/06/2022