विश्व पर्यावरण दिवस पर गोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून 2022 के उपलक्ष में टीएचडीसी इंडिया लि. विष्णुगाड पीपलकोटी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट पीपलकोटी में पर्यावरण के सरक्षण पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे लोगो में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने और प्रकृति सरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने पर जोर दिया गया, कार्यक्रम के अंत में परियोजना क्षेत्र में फलदार और औषधीय पौधों रोपण का कार्य किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री आर.एन. सिंह अधिशासी निदेशक (परियोजना) पीपलकोटी ने दीप प्रज्वलित कर किया, इस अवसर पर पीपलकोटी परियोजना के अन्य अधिकारी महाप्रबंधक (विद्युत एवं संचार) वी.पी. रयाल, अपरमहाप्रबंधक (सी एण्ड एम.एम.) श्री एच. के.त्यागी, अपरमहाप्रबंधक (टी.बी.एम. एवं पवार हाउस) श्री के पी सिंह, अपर महा प्रबंधक (यांत्रिक) श्री जीतेन्द्र सिंह बिष्ट, उपमहाप्रबंधक (मानव संशाधन एवं प्रशासन) श्री शशी भूषण प्रसाद, उपमहाप्रबंधक (बित्त एवं लेखा) श्री ए.के. श्रीवास्तव एवं पर्यावरण विभाग पीपलकोटी के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।