विष्णुगाड पीपलकोटी हैड्रो इलेक्ट्रीकल प्रोजेक्ट में स्वच्छता पखवाड़ा संपन्न
विष्णुगाड पीपलकोटी हैड्रो इलेक्ट्रीकल प्रोजेक्ट पीपलकोटी के तत्वाधान में परियोजना क्षेत्र में दिनांक 16 मई 2022 से 31 मई 2022 तक स्च्छता पखवाड़ा मनाया गया, कार्यक्रम का सुभारम्भ अधीशासी निदेशक (परियोजना) पीपलकोटी श्री आर.एन. सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया I 15 दिन तक चले इस स्वच्छता पखवाड़े में लोगों में स्वच्छता के प्रति जनजागरण अभियान चलाया गया, जिसमे परियोजना के संजीवनी परिसर, आवसीय कालोनियों, संपर्क मार्गो, मुख्य सड़क मार्ग से सियासैण जोड़ने वाली सड़क, परियोजना स्थल हेलंग में सफाई अभियान चलाया गया, तथा प्लास्टिक के बैग का उपयोग न करने के लिए लोगों में जूट के बैगो का बितरण किया गया, क्विज कम्पटीशन के तहत रा. इंटर कालेज गडोरा में छात्र-छात्राओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, परियोजना में सविदा पर कार्यरत 50 महिला कर्मियों को टीएचडीसीईल महिला चिकित्सक द्वारा बीमारियों से बचाव के लिए जानकारिया दी, तथा हाईजिन किट भी बितरित की गई, इसके अलावा पोस्टर, पम्पलेट, निबंध, स्लोगन प्रतियोगिता और नुकड़ नाटकों के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमे टी.एच.डी.सी. एवं सविदा पर कार्यरत कर्मियों द्वारा संदेशात्मक प्रस्तुती दी गई I कार्यक्रम आयोजन के दौरान महाप्रबंधक (परियोजना) अनिरुद्ध विश्नोई, अपर महाप्रबंधक (सी.एवं एम.एम) एच. के. त्यागी, अपर महाप्रबंधक (बांध) पी.एस. रावत, अपर महाप्रबंधक (पी.एच. एवं टी.वी.एम.) के.पी. सिंह, अपर महाप्रबंधक (वि.एवं सं.) वी.पी. रयाल, अपर महाप्रबंधक (यांत्रिक) जी.एस. बिष्ट, अपर महाप्रबंधक ( सामा.सेफ्टी, भ.एवं स.अनु.) संदीप गुप्ता, उप-महाप्रबंधक (मा.स. एवं प्रशा.) एस.वी. प्रसाद, उप-महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) ए.के. श्रीवास्तव, उप-महाप्रबंधक सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे I