आरटीआई मुख्य पृष्ठ

परिचय
सरकारी उपक्रम, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने सूचना का अधिकार अधिनियम,2005 के अनुसार देश के नागरिकों को सूचना उपलब्ध कराने हेतु ठोस उपाय किए हैं। अन्य संबंधित अनुभागों सहित टीएचडीसी की आधिकारिक वेबसाइट के इस अनुभाग में इस अधिनियम की धारा-4(1)(ब) के तहत प्रकाशित की जाने वाली यथापेक्षित सूचना दी गई है।
सूचना के अधिकार का अधिनियम, 2005 की धारा-4(1)() के तहत अनुपालन
 
उप अनुभाग विवरण
iसंगठन, कार्यों एवं कर्तव्यों का विवरण
iiअधिकारियों एवं कर्मचारियों के अधिकार एवं कर्तव्य
iiiपर्यवेक्षण एवं जवाबदेही के चैनलों सहित निर्णय लेने की प्रक्रिया में अपनाई गई प्रक्रिया-विधि
ivकार्य निष्पादन हेतु निर्धारित मानक/मापदण्ड
vकम्पनी के पास या उसके नियंत्रण में कर्मचारियों द्वारा अपने कार्य के निष्पादन के लिए प्रयोग किए जा रहे  नियम, विनियम, अनुदेश, मैनुअल और रिकार्ड
viकम्पनी के पास रखे गए या उसके नियंत्रण में रखे गए दस्तावेजों की श्रेणियों का विवरण
viiनीति बनाने या उसके कार्यान्वयन के संबंध में जनता के सदस्यों से परामर्श या द्वारा प्रतिनिधित्व के लिए किसी मौजूद व्यवस्था का विवरण
viiiइसके भाग के रूप में या इसमें सलाह के प्रयोजनार्थ गठित दो या उससे अधिक व्यव्तियों से बने/बनी बोर्डों, परिषदों, समितियों तथा अन्य निकायों का विवरण तथा क्या उन बोर्डों, परिषदों, समितियों तथा अन्य निकायों की बैठकें जनता के लिए खुली हैं या ऐसी बैठकों के कार्यवृत्त जनता को दिखाए जाते हैं   
ixअधिकारियों एवं कर्मचारियों की निर्देशिका
xप्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा प्राप्त मासिक पारिश्रमिक का विवरण, इसके विनियमों में उपबंधित क्षतिपूर्ण प्रणाली सहित
xiप्रत्येक कम्पनी एजेंसी को आवंटित बजट, जिसमें सभी आयोजनाओं, प्रस्तावित व्ययों का विवरण तथा की गई संवितरण की रिपोर्ट दी गई हो   
xiiआवंटित राशियों तथा ऐसे कार्यक्रमों के लाभार्थियों के विवरण सहित सहायिकी कार्यक्रमों के निष्पादन का तरीका - लागू नहीं       
xiiiकम्पनी द्वारा मंजूर की गई  छूटों, परमिटों या प्राधिकारों का लाभ प्राप्त करने वालों का विवरण
xivकम्पनी के पास रखी गई या उपलब्ध सूचनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी, जिन्हें इलैक्ट्रॉनिक फार्म में छोटा कर दिया गया है
xvसूचना प्राप्त करने के लिए नागरिकों को उपलब्ध सुविधाओं का विवरण, जिसमें पुस्तकायल या पठन कक्ष के कार्य घंटों का विवरण भी शामिल किया गया हो, यदि जनता के प्रयोग के लिए इसका रख-रखाव किया जा रहा हो
xviकेन्द्रीय लोक सूचना अधिकारियों के नाम, पदनाम और अन्य विवरण
 
कर्मचारियों की सूची