कॉरपोरेट घोषणा

दिनांकसूचना/ घोषणा
ISIN: INE812V07047
03.03.2021
 
 
 
 
टीएचडीसी इंडिया लि. एवं डिबेंचर ट्रस्‍टी (विस्‍ट्रा आईटीसीएल इंडिया लि.) के मध्‍य 26.02.2020 को अर्थात नियत समय अवधि के भीतर कॉरपोरेट बॉण्‍ड सीरिज IV के लिएडिबेंचर ट्रस्‍ट करार निष्‍पादित किया गया ।
07.02.2021 को उत्‍तराखण्‍ड में तपोवन के निकट विशालकाय ग्‍लेशियर  टूटने केकारण, निर्माणाधीन विष्‍णुगाड पीपलकोटी एचईपी (444 मे.वा.) थोड़ी प्रभावित हुई।
08.02.2021ग्‍लेशियर टूटने के कारण परियोजना के बांध क्षेत्र में बाढ़ आ गयी। क्षेत्र में बाढ़ का स्‍तरप्रस्‍तावित मुख्‍य बांध के अपस्‍ट्रीम में निर्मित कॉफर बांध(शीर्ष स्‍तर 1241 मी.) से 05मी.ऊपर था।  बाढ़ के कारण डाईवर्जन टनल के इनलेट पर स्‍थापित गेट भी लगभग 6मी. तक डूब गए थे। इसके अतिरिक्‍त बाढ़ से वीपीएचईपी पर बहुत कम प्रभाव पड़ाजिससे कोई मानव क्षति नहीं हुई और न ही प्रमुख उपकरणों व मशीनरी की कोई क्षतिहुई।  परियोजना पर पुन:स्‍थापन कार्य तत्‍काल प्रभाव से प्रारम्‍भ कर दिया गया ।
04.02.2021
 
इंडिया रे‍टिंग्‍स ने 600 करोड़ रु. एवं 1500 करोड़ रु. राशि की टीएचडीसी कारपोरेट बॉण्‍ड सीरिज क्रमश: I एवं II के लिए 03.02.2021 को AA+ स्‍टेबल से AA स्‍टेबल रेटिंग मेंपुनरीक्षित कर दिया गया है ।       
19.01.2021
 
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने 18.01.2021 को  7.45% की दर से 10 वर्षो की पूर्णता अवधि के साथ प्राईवेट प्‍लेसमेंट बेसिस पर 750 करोड़ रु. के गैर-परिवर्तनीय ऋण प्रतिभूति जारी की गई है।
13.01.2021
 
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने केरल के कासरगाड में स्थित अपनी पहली सौर विद्युतपरियोजना 50 मे.वा. क्षमता के सौर पार्क को 31.12.2020 को 00:00 बजे से  सफलतापूर्वक कमीशन कर दिया गया है।
04.01.2021
 
31 दिसंबर, 2020 को समाप्‍त तिमाही पर निवेशको की शिकायतों की स्थिति – शून्‍य 31 दिसंबर, 2020 को समाप्‍त तिमाही तक प्राप्‍त शिकायतें।