
निष्पादन 'बैलेंश स्कोर कार्ड' दृष्टिकोण पर आधारित होता है तथा इसमें वित्तीय एवं गैर वित्तीय लक्ष्य शामिल होते हैं। डीपीई(सार्वजनिक उद्यम विभाग, भारत सरकार) के अनुसार वित्तीय मापदण्डों में आकार एवं उत्पादकता निष्पादन को दर्शाने के लिए विभिन्न मापदण्डों के लक्ष्य शामिल है। गैर वित्तीय मापदण्डों में परियोजना कार्यान्वयन, राष्ट्रीय महत्व की रणनीतिक परियोजनाएं/ योजना, आर एण्ड डी/नवाचार पर हुआ व्यय, सामान्य सामग्री प्रापण, एमएसएमईएस के द्वारा किए जाने वाला प्रापण, सीएसआर गतिविधियों पर किए गए खर्च के लक्ष्यों से संबंधित मापदण्ड शामिल हैं।
प्रत्येक वर्ष कंपनी के निष्पादन का मूल्यांकन पूर्व निर्धारित लक्ष्यों के एवज में किया जाता है तथा निष्पादन रेटिंग सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) के अनुसार जारी दिशानिर्दशों के अनुसार पांच प्वाइंट स्केल अर्थात उत्कृष्ट, बहुत अच्छा, अच्छा, औसत एवं खराब में दी जाती है।