टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड एक प्रमुख विद्युत क्षेत्र और लाभार्जन सार्वजानिक क्षेत्र का उपक्रम है एवं यह कंपनी अधिनियम,1956 के अंतर्गत जुलाई,1988 में पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में पंजीकृत है। कंपनी की इक्विटी की अंशभागिता एनटीपीसी एवं उ.प्र. सरकार के मध्य 75:25 के अनुपात में है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को भारत सरकार ने अक्टूबर,2009 में मिनी रत्न श्रेणी -। का दर्जा दिया था और जुलाई,2010 में शेडयूल ‘ए’ पीएसयू में अपग्रेड किया गया था ।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में भारत के राष्ट्रपति के द्वारा धारित इक्विटी के विधिक एवं मालिकाना हितों के अधिग्रहण हेतु एनटीपीसी लिमिटेड एवं भारत के राष्ट्रपति के मध्य 25 मार्च, 2020 को अंशभागिता क्रय करार निष्पादित किया गया था । उक्त लाभ टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की कुल प्रदत्त शेयर पूंजी का 74.469% है जो कि कुल मिलाकर 7500 करोड़ रुपए (सात हजार पांच सौ करोड़ रुपए) है ।
आगे पढ़े